Thursday, 25 August 2011

ये सपने आते क्यों है?

सपने आते क्यों है? इस प्रश्र का कोई ठोस प्रमाणिक उत्तर आज तक खोजा नहीं जा सका है। विज्ञान मानता है कि नींद का हमारे मस्तिष्क में होने वाले उन परिवर्तनों से संबंध होता है। जो सीखने और याददाश्त बढ़ाने के साथ-साथ मांसपेशियों को भी आराम पहुंचाने में सहायक होते हैं। सपने हमारी याददाश्त को भी बढ़ाते हैं।



ज्योतिष के अनुसार सपने हमारे मन के प्रश्रो के उत्तर देते हैं। हमें कई बार कार्यों के प्रति सचेत भी कर सकते हैं। सपने हमारे आने वाले भविष्य की घटनाओं के बारे में ईशारा करते हैं। कहते हैं यदि स्वप्र संकेतों पर ध्यान दिया जाए। उन्हें लिखकर बारिकी से विश्लेषण किया जाए तो आप पाएंगे कि सपने आपके आने वाले कल की घटनाओं की और पहले से ही ईशारा कर देते हैं। इसलिए अपने सपनों को समझना चाहिए। सपनें देखना और समझना अपने आपको समझने जैसा है।

1 comment:


  1. Astrologer Pandit Vivek Ji is one of the best and Famous Indian Astrologer in Melbourne, Australia. He is a well-known astrologer who will make your life free from tensions. Many people believe in astrology. Most of them will take decisions by consulting famous astrologers. Pandit Vivek Ji knows the ins and outs about the different services of astrology some of them include such as Vedic, Love Issues, Black Magic Removal, Get Your Ex Love Back, Vashikaran, Marriage Problems, Business problems, Future Predictions, and Career Predictions.

    Best Astrologer in Melbourne

    ReplyDelete