Friday, 19 August 2011

यदि भविष्य में होने वाली किसी अशुभ घटना की जानकारी मिल जाए तो संभव है कि हम काफी परेशानियों से बच सकते हैं। ऐसी ही शुभ और अशुभ घटनाओं की ओर संकेत देता है ज्योतिष। कुछ ऐसे सपने हैं जिनका मतलब है कि भविष्य में कोई अशुभ घटना होने वाली है-



यदि कोई सपने में अपने आप को कड़वी दवाई लेते हुए देखता हैं तो उसका आने वाला समय कठिनाई भरा होता है। यदि सपने में कोई अपने आप को चीटियों को मारता हुआ देखे तो व्यापार में नुकसान हो सकता है।



जो व्यक्ति अपने अपनी नाव को तूफान में फंसा देखे तो आने वाला समय में काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। यदि सपने में रोता हुआ बच्चा देखें तो आने वाले समय में किसी महत्वपूर्ण काम में असफलता के कारण निराशा का सामना करना पड़ता है।



इन बुरे सपनों के बुरे प्रभावों से बचने के लिए नींद से तुरंत जागना चाहिए और पुन: थोड़ी बाद सो जाएं। इससे इन सपनों का बुरा प्रभाव खत्म हो सकता है। यदि ऐसे सपनों सुबह उठकर किसी को बता दिया जाए तब भी इन सपनों का अशुभ प्रभाव नष्ट हो जाता है। भगवान से प्रार्थना करने पर भी इन सपनों के बुरे प्रभावों से बचा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment